Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए 'AAP का रामराज्य' वेबसाइट लॉन्च, संजय सिंह ने पीएम मोदी पर निशाना

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

इस दौरान संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल के खिलाफ निराधार-बेबूनियाद मामले बनाए गए, जिसका न कोई सिर है और न पाव है.

'AAP's Ramrajya' website launched for Lok Sabha elections News in hindi

Delhi Lok Sabha Election 2024: दिल्ली में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह और कैबिनेट मंत्री आतिशी समेत अन्य नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस मौके पर आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव प्रचार से जुड़ी अपनी वेबसाइट (aapkaramrajya.com.) आप का रामराज्य लॉन्च की है.  जिसमें आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और पंजाब सरकार द्वारा जनता के हित में किए जा रहे कार्यों का ब्यौरा दिया है.

इस दौरान संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल के खिलाफ निराधार-बेबूनियाद मामले बनाए गए, जिसका न कोई सिर है और न पाव है. झूठे बयानों के आधार पर बनाए गए और इसके पीछे जो मैं कई बार कह चूका हूं फिर कह रहा हूं. प्रधानमंत्री जी के मन में जो दूरभावना है केलरीवाल जी को लेकर, बदले की भावना है और ये भावना है कि जो केजरीवाल कर रहे हैं वो तो हम नहीं कर सकते. यानिकी शिक्षा की बात, स्वास्थय की बात, बिजली की बात, पानी की बात, लोगों की जिंदगी की दुश्वारियों को कम करने की बात, महिलाओं के लिए फ्री बस की योजना की बात, एक हजार रूपये की आर्थिक सहायता की बात ये जो काम है अरविंद केजरीवाल कर रहे हैं ये तो हम नहीं कर सकते. इसलिए उनको पकड़कर जेल में डाल दो. यहीं कारण इसके आलावा और कोई कारण नहीं है.

उन्होंने आगे कहा कि उनके कामों के कारण हमारी सरकार न सिर्फ दिल्ली में 3 बार बनी बल्कि पंजाब में भी भारी बहूमत से हमारी सरकार बनी. दिल्ली में केजरीवाल जी की सरकार और पंजाब में भगवंत जी की सरकार ने ऐसे काम करके दिखाए जिसका उदाहरण आज दुनिया के देश देते हैं.  

उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति जी की पत्नी जब भारत आती है तो वह कहती है कि हमें केजरीवाल द्वारा बनाए गए स्कूल देखना है.  पहले लोग कहते थे कि अमेरिका से सीखों . वहीं अरविन्द केजरीवाल ने ऐसा काम का मॉडल दिया कि अब अमेरिका वाले कहते है कि केजरीवाल से सीखों.

संजय सिंह ने कहा "किसी ने कल्पना भी नहीं की थी कि बिजली मुफ़्त दी जा सकती है। आज़ादी के बाद मुफ़्त बिजली योजना, मुफ़्त पानी योजना और मुफ़्त बस यात्रा योजना लागू करने वाली यह पहली सरकार थी। दिल्ली मुनाफे का बजट देने वाला एकमात्र दिल्ली राज्य है। हम रामराज्य की अपनी परिकल्पना को धरातल पर साकार करने के लिए कृतसंकल्पित हैं।"

(For more news apart from 'AAP's Ramrajya' website launched for Lok Sabha elections News in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)