दिल्ली यूनिवर्सिटी ने बाढ़ के मद्देनजर स्थगित परीक्षाओं की नई तारीखें की घोषित

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

यमुना नदी के जलस्तर ने बीते सप्ताह 207.49 मीटर के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

Delhi University announces new dates for postponed exams in view of floods

New Delhi: दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) ने राष्ट्रीय राजधानी में बाढ़ जैसी स्थिति के कारण स्थगित की गई परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है। नियमित, स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग और नॉन-कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड के छात्रों के लिए द्वितीय वर्ष की परीक्षा की नयी तारीखों की अधिसूचना सोमवार को जारी की गई।

पूर्व में 17, 18 तथा 19 जुलाई के लिए निर्धारित लिखित परीक्षाएं अब 26 जुलाई, एक और दो अगस्त को होंगी। वहीं, 14, 15 और 16 जुलाई के लिए निर्धारित प्रायोगिक परीक्षाएं अब तीन, चार तथा पांच अगस्त को होगी।

यमुना नदी के जलस्तर ने बीते सप्ताह 207.49 मीटर के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया। 12 जुलाई को यह 208 मीटर को पार कर गया था। नदी का जलस्तर अब भी खतरे के निशान 205.33 मीटर से ऊपर है। दिल्ली में दोपहर 12 बजे यमुना का जलस्तर बढ़कर 205.80 मीटर हो गया, जबकि सुबह 9 बजे यह 205.58 मीटर था। रविवार रात जलस्तर 205.52 मीटर था।