दिल्ली-NCR में विकास की नई दिशा; पीएम मोदी ने द्वारका एक्सप्रेसवे और UER-II का किया उद्घाटन
11 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनीं ये परियोजनाएं ट्रैफिक जाम से जूझती दिल्ली को बड़ी राहत देंगी और कनेक्टिविटी को और मजबूत बनाएंगी।
Delhi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने हाल ही में दिल्ली में दो महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिनमें द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली खंड और शहरी विस्तार सड़क-II (UER-II) शामिल हैं। इन परियोजनाओं का उद्देश्य दिल्ली की यातायात व्यवस्था में सुधार लाना और शहर के विभिन्न हिस्सों को आपस में बेहतर तरीके से जोड़ना है।
प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी उपस्थित रहे। करीब 11 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनीं ये परियोजनाएं ट्रैफिक जाम से जूझती दिल्ली को बड़ी राहत देंगी और कनेक्टिविटी को और मजबूत बनाएंगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगस्त का महीना स्वतंत्रता और क्रांति का प्रतीक है, और इस समय राजधानी दिल्ली विकास क्रांति की साक्षी बन रही है। उन्होंने कहा कि नई सड़क परियोजनाओं से दिल्ली, गुरुग्राम और पूरे एनसीआर में लोगों की आवाजाही आसान होगी, जिससे ऑफिस, फैक्टरियों और कारोबार के लिए आना-जाना पहले से अधिक सहज होगा। इससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि व्यापारियों, कारोबारियों और किसानों को भी विशेष लाभ मिलेगा।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले 11 वर्षों में दिल्ली-एनसीआर की कनेक्टिविटी में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। आज यहां विश्वस्तरीय एक्सप्रेसवे, विशाल मेट्रो नेटवर्क, नमो भारत जैसी रैपिड रेल सेवाएं और नई सड़कें मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि द्वारका एक्सप्रेसवे और अर्बन एक्सटेंशन रोड दिल्ली को जाम से बड़ी राहत देंगे
प्रधानमंत्री ने कहा, 'हमारे लिए रिफॉर्म का मतलब है सुशासन का विस्तार.' आर्थिक सुधारों पर बोलते हुए मोदी ने कहा कि दिवाली से पहले जीएसटी में बड़े रिफॉर्म किए जाएंगे, जिससे कारोबारियों और आम नागरिकों दोनों को लाभ होगा. उन्होंने राज्यों से इसमें सहयोग की अपील की. पीएम मोदी ने ‘वोकल फॉर लोकल’ को भी दोहराया. उन्होंने कहा कि 'खादी एक समय विलुप्त होने की कगार पर थी, लेकिन देश ने संकल्प लिया और आज खादी की बिक्री 7 गुना बढ़ी है. मेड इन इंडिया मोबाइल और खिलौनों का निर्यात भी तेजी से बढ़ रहा है.'
द्वारका एक्सप्रेसवे और UER-II की विशेषताएं:
- द्वारका एक्सप्रेसवे: यह 34.10 किमी लंबी एक्सप्रेसवे है, जो महिपालपुर में शिव मूर्ति से शुरू होकर गुरुग्राम में खेड़की दौला तक जाती है। इसका उद्देश्य दिल्ली और गुरुग्राम के बीच यातायात को सुगम बनाना है।
- UER-II: यह 10 किमी लंबी सड़क है, जो नांगलोई-नजफगढ़ रोड को सेक्टर 24 द्वारका से जोड़ती है। यह परियोजना दिल्ली के यातायात को कम करने और शहर के विभिन्न हिस्सों को जोड़ने में मदद करेगी।
40 मिनट में पूरा होगा ढाई घंटे का सफर
UER-II के शुरू होने के बाद सफर बेहद आसान हो जाएगा. अभी जहां सिंघु बॉर्डर से द्वारका एक्सप्रेसवे तक की दूरी तय करने में ढाई घंटे लगते हैं, वहीं अब यह सफर सिर्फ 40 मिनट में पूरा होगा. इसके साथ ही रोजाना दिल्ली में एंट्री करने वाले करीब तीन लाख वाहनों को शहर के अंदर आने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
(For more news apart from PM Modi inaugurated Dwarka Expressway and UER-II news in hindi , stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)