दिल्ली एयरपोर्ट से 13 फ्लाइट डायवर्ट, खराब मौसम बढ़ा रही परेशानी

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में सोमवार की शाम को तेज हवाएं चलने के साथ बारिश हुई थी।

Image used for representational purposes only

New Delhi: खराब मौसम के चलते सोमवार की शाम को दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने वाली 13 उड़ानों के मार्गों में परिवर्तन किया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। घटनाक्रम से परिचित अधिकारी ने बताया कि शाम सात बजे से रात 11 बजे के बीच अधिकतर मार्ग बदले गए। इन उड़ानों को जयपुर, अहमदाबाद और लखनऊ की ओर मोड़ दिया गया। उड़ानों की विशिष्ट जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में सोमवार की शाम को तेज हवाएं चलने के साथ बारिश हुई थी।