Delhi News: आम आदमी पार्टी पर आधारित डॉक्यूमेंट्री 'UBREAKABLE' की स्क्रीनिंग पर रोक
आम आदमी पार्टी पर बनी फिल्म पर लगे बैन पर केजरीवाल का बयान आया सामने उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पर एक फिल्म बनाई गई है।
Delhi News in Hindi:दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में तूफान मचा हुआ है। इस बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आधारित डॉक्यूमेंट्री 'UBREAKABLE' की स्क्रीनिंग पर शनिवार (18 जनवरी) को रोक लगा दी गई है। ये रोक दिल्ली पुलिस ने लगाई है।
आम आदमी पार्टी पर बनी फिल्म पर लगे बैन पर केजरीवाल का बयान आया सामने उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पर एक फिल्म बनाई गई है। कजरीवाल ने कहा कि बीजेपी इस फिल्म की स्क्रीनिंग से क्यों डर रही है। इस फिल्म के पीछे आम आदमी पार्टी के नेताओं को जेल भेजने की कहानी है। ये फिल्म कई पर्दे उठाती है। इसीलिए बीजेपी इतनी डरी हुई है।
उन्होंने कहा कि यह फिल्म आज पत्रकारों को देखनी थी, जिसके लिए आज विशेष स्क्रीनिंग रखी गई थी, लेकिन पुलिस ने आज सुबह वहां पहुंचकर स्क्रीनिंग रोक दी और कहा कि स्क्रीनिंग नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि यह एक निजी स्क्रीनिंग थी लेकिन सार्वजनिक स्क्रीनिंग नहीं थी। कजरीवाल ने कहा कि हम इस बात की कड़ी निंदा करते हैं कि इस फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी गई है।
बता दें कि अनब्रेकेबल डॉक्यूमेंट्री में अरविंद केजरीवाल द्वारा 10 साल में दिल्ली के लिए किए गए काम को दिखाया गया है। साथ ही इसमें पूर्व मुख्यमंत्री के जेल जाने का भी जिक्र है। आपको बता दें कि 'अनब्रेकेबल' की स्क्रीनिंग आज दोपहर 12 बजे होनी थी।
(For more news apart from Ban on screening of documentary 'UBREAKABLE' based on Aam Aadmi Party News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)