Delhi News: दिल्ली में तपती गर्मी के बीच बिजली की अधिकतम मांग रिकॉर्ड 8,647 मेगावाट पर
दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग का पिछला रिकॉर्ड इसी साल 29 मई को बना था जब 8,302 मेगावाट की मांग आई थी।
Delhi News: तपती गर्मी और लू के थपेड़ों के बीच मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में बिजली की अधिकतम मांग 8,647 मेगावाट पर पहुंच गई, जो इसका अबतक का उच्चतम स्तर है। बिजली वितरण कंपनियों के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग का पिछला रिकॉर्ड इसी साल 29 मई को बना था जब 8,302 मेगावाट की मांग आई थी। दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग 22 मई, 2024 को पहली बार 8,000 मेगावाट तक पहुंची थी।
दिल्ली में बिजली की मांग का आंकड़ा दर्ज करने वाले स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर (एसएलडीसी) के मुताबिक, भीषण गर्मी का दौर राजधानी की बिजली मांग को लगातार बढ़ाता जा रहा है। बिजली मांग मंगलवार दोपहर तीन बजकर 22 मिनट पर 8,647 मेगावाट तक पहुंच गई।
दरअसल भीषण गर्मी के बीच एयर कंडीशनर और कूलर का इस्तेमाल बढ़ने से राष्ट्रीय राजधानी में बिजली की मांग में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है। बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) के अधिकारियों ने बताया कि इस साल 22 मई से अबतक दिल्ली में अधिकतम बिजली मांग आठ बार 8,000 मेगावाट से अधिक रही है।
एक डिस्कॉम कंपनी के अधिकारी ने कहा, ‘‘बिजली की मांग में वृद्धि का कारण प्रतिकूल मौसम की स्थिति हो सकती है। इसकी वजह से लोगों ने एयर कंडीशनर और अन्य ठंडक देने वाले उपकरणों का अधिक इस्तेमाल किया जिससे बिजली की खपत बढ़ गई। अनुमान है कि एयर कंडीशनिंग की घरेलू और वाणिज्यिक बिजली खपत में 30-50 प्रतिशत का योगदान हो सकता है।’’
मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य औसत से छह डिग्री सेल्सियस अधिक है। मौसम विभाग के मुताबिक, अधिकतम तापमान पिछले कई दिनों से लगातार 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है।
(For more news apart from Heatwave alert issued in Britain at 26 degree temperature, Indians are unable to stop laughing, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)