Who is Kailash Gehlot? News: दिल्ली में बड़ा राजनीतिक खेला, जाने कौन है भाजपा में शामिल होने वाले कैलाश गहलोत?

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

22 जुलाई 1974 को जन्मे गहलोत नजफगढ़ के मितराऊं गांव से आते हैं और सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाई कोर्ट में एक कुशल वकील हैं।

Know who is Kailash Gehlot who joined BJP? News in hindi

Who is Kailash Gehlot? News In Hindi: दिल्ली में होने वाले चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। ऐसे में पार्टी के एक बड़े नेता ने पार्टी छोड़ने के एक दिन बाद दिल्ली के पूर्व परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई है।(who is Kailash Gehlot who joined BJP)

कौन हैं कैलाश गहलोत? (Who is Kailash Gehlot?)

22 जुलाई 1974 को जन्मे गहलोत नजफगढ़ के मितराऊं गांव से आते हैं और सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाई कोर्ट में एक कुशल वकील हैं। वहीं कैलाश गहलोत एक राजनीतिज्ञ और वे बीते समय से आम आदमी पार्टी (आप) के सदस्य रह चुके हैं।(who is Kailash Gehlot who joined BJP)

वर्तमान में, वे दिल्ली विधानसभा में नजफगढ़ निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं और अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार में परिवहन एवं पर्यावरण मंत्री रह चुके है, क्योंकि उन्होंने बीते दिनों ही आम आदमी पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया।(who is Kailash Gehlot who joined BJP)

वहीं  वे दिल्ली विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त करने वाले गहलोत के पास कला स्नातक, विधि स्नातक, विधि स्नातकोत्तर की डिग्री है। दिल्ली सरकार में उनके पास परिवहन, राजस्व, प्रशासनिक सुधार, सूचना प्रौद्योगिकी, विधि, न्याय एवं विधायी मामले तथा पर्यावरण जैसे कई विभाग भी रह चुके हैं।(who is Kailash Gehlot who joined BJP)

गौर हो कि 2018 में, गहलोत आयकर विभाग की जांच के घेरे में आ गए थे, जिसने कथित कर चोरी के मामले में उनसे जुड़े कई परिसरों पर तलाशी ली थी। जिसके बाद अचानक उन्होंने पार्टी छोड़ कर एक नई पार्टी में जाने का फैसला किया है। वहीं अब वे भाजपा में शामिल हो गए है। (who is Kailash Gehlot who joined BJP)

(For more news apart from Know who is Kailash Gehlot who joined BJP? News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)