Parliament security breach: जांच के लिए 6 राज्यों में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की 50 टीमें तैनात
ये टीमें राजस्थान, हरियाणा, कर्नाटक, यूपी, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में आरोपियों से जुड़ी तमाम जानकारी जुटा रही हैं.
Parliament security breach News In Hindi : संसद सुरक्षा चूक मामले में 6 आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस ने जांच तेज कर दी है. पुलिस अलग- अलग टीम बनाकर घटना के तह तक जाने की कोशिश कर रही है. अब पुलिस इन आरोपियों की बैंक डिटेल से लेकर बैकग्राउंड तक सब जांचने में जुटी है.
मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की 50 टीमें 6 राज्यों में जांच में जुटी हैं. ये टीमें राजस्थान, हरियाणा, कर्नाटक, यूपी, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में आरोपियों से जुड़ी तमाम जानकारी जुटा रही हैं.
दरअसल, 13 दिसंबर को संसद भवन पर हमले की 22वीं बरसी थी. उसी दिन दोपहर करीब 1 बजे दो युवक संसद में दाखिल हुए. दोनों युवक दर्शक दीर्घा से कूदकर सदन में दाखिल हुए और बेंचों पर कूदने लगे। तभी एक शख्स ने अपने जूते से पीली गैस निकाली और उस पर स्प्रे कर दिया. इस बीच संसद में हंगामा हो गया. सांसद इधर-उधर भागने लगे. हालांकि, कुछ सांसदों ने उन्हें पकड़ लिया और सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया. उनकी पहचान सागर (शर्मा) और मनाराना डी (मैसूर) के रूप में की गई है। इसके अलावा संसद के बाहर प्रदर्शन कर रहे एक युवक और युवती को गिरफ्तार किया गया. उनकी पहचान अमोल (लातूर) और नीलम (हिसार ) के रूप में हुई.
बता दें इस दौरान एक और आरोपी भी वहां मौजूद था जो बाहर प्रदशन का वीडियो बना रहा था. उसकी पहचान ललित के रूप में हुई है. उसके पास से सभी आरोपियों का फोन बरामद हुआ था. उस दिन ललित फरार हो गया था फिर बाद में राजस्थान से गिरफ्तार किया गया थ. यहां पुलिस को ललित की मदद करने वाले महेश कुमावत भी हाथ लगा. वहीं अब तक मामले में 6 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
(For more news apart from Parliament security breach News In Hindi , stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)