Lok Sabha में VB–G RAM G बिल पारित,विपक्ष ने फैकी बिल की कॉपी, शिवराज बोले- 'चुनावी फायदे के लिए जोड़ा था गांधी का नाम

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने गुरुवार को VB-G-RAM-G बिल पर लोकसभा में जवाब दिया

G Ram G Clears Lok Sabha Amid Uproar, Opposition Tears Copies

Winter Parliament Session: लोकसभा ने मनरेगा का नाम बदलने सहित कई प्रावधानों में बदलाव करने वाला विकसित भारत–जी राम जी विधेयक पारित कर दिया है। इसे सदन में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पेश किया था और अब इसे मंजूरी मिल गई है। इस दौरान विपक्ष का हंगामा जारी रहा, जिसके कारण सदन की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। (G Ram G Clears Lok Sabha Amid Uproar, Opposition Tears Copies news in hindi) 

विधेयक पर मतदान के समय कई विपक्षी सांसदों ने कागज के टुकड़े फेंके। शिवराज सिंह चौहान ने विधेयक के पक्ष में कहा कि मनरेगा योजना भ्रष्टाचार का अड्डा बन गई थी, और अब इसमें किए गए बदलावों से भ्रष्टाचार को कम किया जा सकेगा।

‘मनरेगा’ पहले ‘नरेगा’ थी – शिवराज सिंह चौहान

मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाए जाने को लेकर कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि रामराज्य तो महात्मा गांधी का सपना था और वे आज भी हमारे बीच जीवित हैं। इसलिए उनके नाम को हटाने का सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष कभी जनता की आवाज नहीं सुनता और केवल अपनी बात करता है।

वहीं, विपक्षी दलों के नेताओं का कहना है कि इस विधेयक पर चर्चा के लिए बहुत कम समय दिया गया। केंद्र सरकार का موقف है कि अब राज्य सरकारों की हिस्सेदारी बढ़ाने से योजना में भ्रष्टाचार कम करने में मदद मिलेगी।

कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने कहा, ‘कितनी योजनाओ का नाम नेहरू परिवार पर रखा गया। राजीव जी के नाम पर 55 राज्य सरकार की योजनाओं के नाम रखे गए। 74 सड़कों के नाम राजीव पर, 15 नेशनल पार्क नेहरू जी के नाम पर रखे गए। नाम रखने की सनक कांग्रेस की है।’बता दें कि कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने 16 दिसंबर को कहा कि हम इस बिल का विरोध करते हैं। हर योजना का नाम बदलने की सनक समझ नहीं आती है।

विपक्ष के हंगामे पर शिवराज सिंह चौहान ने याद दिलाई गांधीगिरी

विपक्ष के हंगामे पर कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जिस तरह विपक्ष बिल की कॉपी फाड़कर फेंक रहा है, वह महात्मा गांधी की अहिंसा की नीति के खिलाफ है। वहीं, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि यह विधेयक मनरेगा योजना को खत्म करने की साजिश है।

विपक्षी सांसदों द्वारा बिल की कॉपी फाड़ने पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने आपत्ति जताई और कहा कि सदन में जनता के मुद्दे उठाने चाहिए, लेकिन हंगामा करने और बिल की कॉपी फाड़कर फेंकने से कोई समस्या हल नहीं होती।

विपक्षी सांसदों ने फाड़ी बिल की कॉपी, लोकसभा की कार्यवाही में किया हंगामा

विपक्षी सदस्यों ने सदन में कागज़ फाड़कर और नारे लगाकर कार्यवाही में बाधाडाली। इससे पहले उन्होंने बिल वापस लेने की मांग करते हुए संसद परिसर में विरोध मार्च भी किया। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसे गांधी का अपमान और ग्रामीण भारत में सामाजिक-आर्थिक बदलाव लाने वाले अधिकार पर हमला बताया। सीनियर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी भी मकर द्वार पर सांसदों के साथ प्रदर्शन में शामिल हुईं।

इससे पहले बुधवार को लोकसभा में VB-G-RAM-G बिल पर 14 घंटे तक चर्चा हुई। कार्यवाही देर रात 1:35 बजे तक चली, जिसमें 98 सांसदों ने हिस्सा लिया। विपक्ष ने यह मांग की कि प्रस्तावित कानून को स्टैंडिंग कमेटी में भेजा जाए। यह बिल 20 साल पुराने MGNREG एक्ट की जगह लेगा।

(For more news apart from G Ram G Clears Lok Sabha Amid Uproar,Opposition Tears Copies news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)