Delhi Fire News: दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में लगी भीषण आग, 130 झुग्गियां जलकर राख
आग रविवार रात करीब 10 बजे लगी. आग की सुचना मिलने का बाद 15 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची.
Delhi Fire News: राजधानी दिल्ली के शाहबाद डेयरी (Shahbad Dairy) इलाके के पास एक झुग्गी बस्ती में बीती रात भीषण आग लगने से करीब 130 झुग्गियां जलकर राख हो गईं. झुग्गियों में भीषण आग की लपटें देख लोगों में काहराम मच गया. लोग इधर-उघर भागने लगे .
मिली जानकारी के मुताबिक आग रविवार रात करीब 10 बजे लगी. आग की सुचना मिलने का बाद 15 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. घटना में 130 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं. राहत की बात ये है कि आग में किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.
15 दमकल गाड़ियों ने काफी मश्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया। घटना में किसी को चोट नहीं आई. आग कैसे लगी इसके बारे में फिलहाल कोई खबर नहीं है. जांच की जा रही है.
गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली के अलीपुर स्थित एक पेंट फैक्ट्री में विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई थी. इसमें करीब 11 लोगों की मौत हो गई थी. कई लोग घायल भी हुए थे. इस घटना से सभी को हिलाकर रख दिया था.
(For more news apart from Massive fire breaks out in Delhi's Shahbad Dairy area News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)