Delhi fire News: दिल्ली में चार्जिंग के दौरान ई-रिक्शा में लगी आग
ई-रिक्शा में चार्जिंग के दौरान आग लग गई
Delhi fire News In Hindi: दिल्ली के शाहदरा इलाके में एक ई-रिक्शा में आग लग लगने का मामला सामने आया। बताया जा रहा है कि ई-रिक्शा में चार्जिंग के दौरान आग लग गई। इसके बाद 6 लोगों को दम घुटने के कारण सांस लेने में दिक्कत होने लगी और उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गौर हो कि राजधानी दिल्ली में एक बार फिर ई-रिक्शा में आग लगने का मामला सामने आया है। यहां दिल्ली के शाहदरा इलाके में एक शख्स ने घर पर ई-रिक्शा चार्जिंग पर लगा रखा था। इसी बीच ई-रिक्शा में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद घर धुएं से भर गया। जिससे 2 बच्चों समेत 6 लोगों को दम घुटने के कारण सांस लेने में दिक्कत होने लगी। पीड़ितों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
वहीं पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया से आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालाँकि मामले की जांच की जा रही है। सभी पीड़ितों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
(For More News Apart From E-rickshaw caught fire while charging in Delhi News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)