लद्दाख की वादियों में बाइक राइड करते दिखे राहुल गांधी
स्वीरों में राहुल गांधी बाइक चलाते नजर आ रहे हैं, उन्होंने स्पोर्ट्स वियर भी पहना हुआ है.
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी लद्दाख के दौरे पर हैं. वे शनिवार को पैंगोंग झील गए जहां उन्होंने बाइक भी चलाई. उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
इन तस्वीरों में राहुल गांधी बाइक चलाते नजर आ रहे हैं, उन्होंने स्पोर्ट्स वियर भी पहना हुआ है. उन तस्वीरों पर राहुल ने अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को याद किया है.
कांग्रेस नेता ने कहा कि वह पैंगोंग झील जा रहे हैं. मेरे पिता कहा करते थे कि यह दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। अब ये पहली बार नहीं है कि राहुल गांधी ने ऐसा अंदाज दिखाया हो, इससे पहले भी वो कभी मोटरसाइकिल चला चुके हैं, कभी ट्रक चला चुके हैं तो कभी खेतों में ट्रैक्टर चला चुके हैं. भारत छोड़ो यात्रा के बाद राहुल में ये बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.