दिल्ली आबकारी नीति मामला : कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 3 अप्रैल तक बढ़ाई
अब वो 3 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे।
नई दिल्ली: दिल्ली आबकारी नीति केस में मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को मामले की सुनवाई करते हुए दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने पूर्व उपमुख्यमंत्री और AAP पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए और बढ़ा दी है . अब वो 3 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे। फिलहाल शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया 22 मार्च तक ईडी की रिमांड पर हैं और उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया.
CBI द्वारा दर्ज मामले में मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है। बता दें कि शराब घोटाला मामले में आरोपी बनाए गए मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने लंबी पूछताछ के बाद 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था. सीबीआई ने उन्हें कई दिनों तक रिमांड पर लेकर पूछताछ की और बाद में अदालत ने सिसोदिया को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इसके बाद शराब घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों की जांच कर रही ईडी ने सिसोदिया को गिरफ्तार किया था.