बजट में शिक्षा क्षेत्र के लिए आवंटन के मामले में दिल्ली सभी राज्यों में सबसे आगे : समीक्षा

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

परिणाम बजट 2022-23 के अनुसार, दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) बस बेड़े का औसत उपयोग 86 प्रतिशत के लक्ष्य से कुछ कम 83.2 प्रतिशत रहा।

Delhi leads among all states in terms of allocation for education sector in the budget: review

New Delhi: देश के सभी राज्यों में शिक्षा क्षेत्र को बजट के मामले में दिल्ली शीर्ष पर है। दिल्ली सरकार की वित्त वर्ष 2022-23 की आर्थिक समीक्षा में यह जानकारी दी गई है। राज्य विधानसभा में सोमवार को पेश आर्थिक समीक्षा 2022-23 के अनुसार, प्रदेश सरकार के बजट में शिक्षा के लिए सभी राज्यों से अधिक कुल बजट की 20.5 प्रतिशत राशि विभाग को आवंटित की गई।

प्रदेश के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने सोमवार को विधानसभा में पेश समीक्षा रिपोर्ट में यह भी बताया कि दिल्ली कौशल एवं उद्यमिता विश्वविद्यालय की क्षमता पिछले साल के 6,258 लोगों से बढ़ाकर 2022-23 में 7,933 हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार, सरकारी स्कूलों में सत्र 2021-22 में 12वीं में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत 98 प्रतिशत जबकि 10वीं में उत्तीर्ण छात्रों का प्रतिशत 97 प्रतिशत रहा।

इस बीच सोमवार को ही विधानसभा में पेश दिल्ली सरकार के परिणाम-बजट (आउटकम-बजट) के अनुसार, 90 प्रतिशत से ज्यादा सरकारी स्कूल प्रतिदिन विद्यार्थियों की उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज करते हैं। इसके अनुसार, 2022-23 के दौरान 83 प्रतिशत सरकारी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और 11 नए ‘स्कूल्स ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सिलेंस’ (एसओएसई) भी मौजूदा स्कूलों में जोड़े जा चुके हैं।

दिल्ली सरकार ने परिणाम बजट में बताया कि नाला साफ करने वाले संयंत्रों, यमुना नदी और नालियों से पिछले साल मार्च से दिसंबर के बीच लिए गए नमूनों से सिर्फ 28 प्रतिशत नमूने निर्धारित मानकों पर खरे उतरे।

उसने कहा कि नाले के पानी को साफ करने के सामान्य संयंत्रों से लिए गए 226 नमूनों में से 78 प्रतिशत निर्धारित मानकों पर खरे उतरे और पानी साफ करने के व्यक्तिगत संयंत्रों से लिए गए 112 नमूनों में से लगभग 94 प्रतिशत मानकों पर खरे उतरे। दिल्ली सरकार ने परिणाम बजट में बताया कि लक्षित 1,000 आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक (एएएमसी) में से 31 दिसंबर, 2022 तक 518 मोहल्ला क्लीनिक संचालित हो चुके हैं। इसके बाद इन क्लीनिकों में 1.5 करोड़ मरीजों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई। एक मोहल्ला क्लीनिक में आमतौर पर प्रतिदिन 98 मरीज पहुंचते हैं और सभी को मिलाकर लगभग 51,000 मरीज एक दिन में पहुंचते हैं।

परिणाम बजट 2022-23 के अनुसार, दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) बस बेड़े का औसत उपयोग 86 प्रतिशत के लक्ष्य से कुछ कम 83.2 प्रतिशत रहा। वहीं क्लस्टर बसों के बेड़े का उपयोग लक्ष्य से ज्यादा 98.83 प्रतिशत रहा। बेड़े का उपयोग कुल बसों की तुलना में सड़क पर चल रहीं बसों का प्रतिशत होता है।

परिणाम बजट में बताया गया कि दिसंबर, 2022 में सभी वाहनों की तुलना में 16.7 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) खरीदे गए, जो किसी भी भारतीय राज्य से ज्यादा है। परिणाम बजट के अनुसार, दिल्ली ईवी नीति के अंतर्गत पिछले साल दिसंबर के अंत तक 42,738 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन और 36,658 ई-रिक्शा का पंजीकरण किया गया।

इसके अनुसार, दिल्ली में दिसंबर, 2022 तक संचालित कुल बसें 7,329 हैं, जिनमें 4,010 बसें डीटीसी की हैं। जबकि कुल 3,319 क्लस्टर बसों में उनका उपयोग प्रतिशत बढ़कर 98.83 प्रतिशत हो गया। दिल्ली की आर्थिक समीक्षा 2022-23 में बताया गया कि प्रदेश में लगभग 96 प्रतिशत अनधिकृत कॉलोनियों तक पानी की नियमित आपूर्ति हुई है और लगभग 93 प्रतिशत घरों में पाइपलाइन द्वारा पेयजल की आपूर्ति हो रही है। गहलोत ने कहा कि जनवरी, 2014 के बाद से लगभग 21.39 लाख उपभोक्ताओं को 20 किलोलीटर तक नि:शुल्क जल का लाभ मिल चुका है।

आर्थिक समीक्षा के अनुसार, दिल्ली घरेलू और विदेशी, दोनों पर्यटकों के लिए पसंदीदा गंतव्यों में शामिल रहा और लगभग 6.06 लाख विदेशी पर्यटक 2021 में राजधानी में आए। रिपोर्ट में बताया गया, भारत पर्यटन सांख्यिकी एक नज़र-2022 के अनुसार, 2021 में कुल विदेशी पर्यटकों के मामले में 9.50 प्रतिशत हिस्से के साथ दिल्ली का स्थान तीसरा रहा।