Delhi Kisan Protest News: संसद के बाहर किसानों के लिए विरोध, अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने दिया बड़ा बयान

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

पंजाब में किसानों पर हो रही कार्रवाई को लेकर अब ये मामला संसद तक पहुंच गया है।

Farmers Protest Parliament, Amarinder Singh Raja Warring news in hindi

Amarinder Singh Raja Warring Protest News: पंजाब में किसानों पर हो रही कार्रवाई को लेकर अब ये मामला संसद तक पहुंच गया। जहां आज पंजाब के सांसद गुरजीत औजला, सुखजिंदर सिंह रंधावा और अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने विरोध प्रदर्शन किया।

इस दौरान पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग समेत पंजाब कांग्रेस के सांसदों ने पंजाब-हरियाणा खनौरी बॉर्डर और शंभू बॉर्डर से किसानों को हटाने और अन्य मुद्दों पर पंजाब और केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और केंद्र की सरकार के साथ पंजाब सरकार को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की।

वहीं मीडिया से बात करते हुए पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा, "...जिस तरह से किसानों पर अत्याचार किया गया है, मैं इसकी निंदा करता हूं। जो सरकारें कहती थीं कि हम किसानों के हितैषी हैं, उनका असली चेहरा सामने आ गया है। पंजाब सरकार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें  पीटने का काम किया है, ऐसा नहीं होना चाहिए।(Amarinder Singh Raja Warring protest)

(For More News Apart From Farmers Protest Parliament, Amarinder Singh Raja Warring News In Hindi , Stay Tuned To Spokesman Hindi)