प्रधानमंत्री के पास विदेश यात्रा पर जाने का वक्त है लेकिन मणिपुर जाने का नहीं: ‘आप’ नेता आतिशी
उन्होंने कहा, “ ये वीडियो न सिर्फ भयानक है, बल्कि दिल दहला देने वाला है।
New Delhi: आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी ने मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर उनकी परेड कराने की घटना को बृहस्पतिवार को ‘भयावह’ बताया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके पास विदेश यात्रा पर जाने का तो वक्त है लेकिन संघर्ष प्रभावित पूर्वोत्तर राज्य जाने के लिए उनके पास समय नहीं है।
चार मई को हुई घटना का वीडियो बुधवार को सामने आने के बाद मणिपुर के पहाड़ी इलाकों में तनाव बढ़ गया है। मणिपुर में तीन मई से बहुसंख्यक मेइती समुदाय और आदिवासी कुकी के बीच संघर्ष चल रहा है। मेइती समुदाय का प्रभुत्व इंफाल घाटी में है जबकि आदिवासी कुकी समुदाय की पहाड़ी क्षेत्रों में अधिक संख्या है। दंगों में अब तक 160 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
मोदी ने दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाए जाने की घटना पर क्षोभ व्यक्त करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि इस घटना ने 140 करोड़ लोगों को शर्मसार किया है और क्रूर घटना के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
संसद का मानसून सत्र शुरू होने से पहले, मीडिया को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने देशवासियों को विश्वास दिलाया कि इस मामले में कानून सख्ती से एक के बाद एक कदम उठाएगा।
एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए दिल्ली की महिला एवं बाल विकास मंत्री आतिशी ने कहा, “ प्रधानमंत्री मोदी के पास मणिपुर जाने का समय नहीं था। उन्होंने 19 मई को जापान, 21 मई को पापुआ गिनी, 22 मई को ऑस्ट्रेलिया, 20 जून को अमेरिका और फिर फ्रांस और यूएई का दौरा किया। लेकिन वह मणिपुर नहीं गये। यहां तक कि मणिपुर से आया एक प्रतिनिधिमंडल भी उनका इंतजार करता रहा लेकिन वह उनसे नहीं मिले।”
उन्होंने कहा, “ ये वीडियो न सिर्फ भयानक है, बल्कि दिल दहला देने वाला है। महिलाओं के साथ जिस तरह का व्यवहार किया गया, उसे पूरे देश ने देखा। यह जानवरों के साथ किये जाने वाले व्यवहार से भी बदतर था। लेकिन भाजपा हिंसा के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है।”
‘आप’ नेता ने दावा किया कि एक महिला ने स्थानीय मीडिया को बताया कि उसकी परेड कराई गई और उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया, लेकिन वहां मौजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
उन्होंने कहा, “ मैं भाजपा से पूछना चाहती हूं कि आप इन महिलाओं से क्या कहेंगे? मैं प्रधानमंत्री और गृह मंत्री अमित शाह से पूछना चाहती हूं कि आप इन महिलाओं से, देश की हर महिला से क्या कहेंगे? मणिपुर में लोग हिंसा का सामना कर रहे हैं।”
भाजपा पर हमला करते हुए, आतिशी ने आरोप लगाया कि पार्टी ऐसे लोगों से भरी पड़ी है जो "महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करते हैं" और उन्होंने कुलदीप सिंह सेंगर और बृजभूषण शरण सिंह जैसे कुछ नेताओं का नाम भी लिया।
आरोपों को लेकर भाजपा से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है। मणिपुर पुलिस ने बृहस्पतिवार को वीडियो में दिख रहे एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।