मणिपुर वीडियो मामले पर भड़कीं स्वाति मालीवाल: PM मोदी एवं CM बीरेन को लिखा पत्र, कड़ी कार्रवाई की मांग
वीडियो में दिख रहा है कि विरोधी पक्ष के कुछ व्यक्ति एक समुदाय की दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड करा रहे हैं।
New Delhi: मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र सड़क पर घुमाने के मामले पर दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) प्रमुख स्वाति मालीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह को पत्र लिखकर मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगी।
चार मई का यह वीडियो बुधवार को सामने आने के बाद से मणिपुर के पहाड़ी क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि विरोधी पक्ष के कुछ व्यक्ति एक समुदाय की दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड करा रहे हैं।
‘इंडिजीनियस ट्राइबल लीडर्स फोरम’ (आईटीएलएफ) के बृहस्पतिवार को प्रस्तावित मार्च से एक दिन पहले यह वीडियो सामने आया है।
मालीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री और मणिपुर के मुख्यमंत्री को आज पत्र लिखकर मणिपुर में हिंसा को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने एवं लड़कियों पर हमला करने वाले वीडियो में दिख रहे पुरुषों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग करूंगी। पत्र में मणिपुर के मुख्यमंत्री से मुझे जीवित बचे लोगों, उनके परिवारों और अन्य लड़कियों एवं महिलाओं से मिलने की अनुमति देने का आग्रह करूंगी।’’
मालीवाल ने ट्वीट में कहा, ‘‘महिलाओं के खिलाफ यौन अपराधों के संबंध में सरकार को एक तथ्यान्वेषी रिपोर्ट सौंपना चाहती हूं ताकि जल्द से जल्द कार्रवाई की जा सके।’’
आईटीएलएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह ‘‘घृणित घटना’’ चार मई को कांगपोकपी जिले में हुई है और वीडियो में दिख रहा है कि पुरुष असहाय महिलाओं के साथ लगातार छेड़छाड़ कर रहे हैं और वे (महिलाएं) रो रही हैं और उनसे मिन्नतें कर रही हैं।.
पुलिस ने बताया कि थाउबल जिले के नोंगपोक सेकमई पुलिस थाने में अज्ञात सशस्त्र बदमाशों के खिलाफ अपहरण, सामूहिक दुष्कर्म और हत्या का मामला दर्ज किया गया है। साथ ही इसके मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.