Delhi Schools Bomb Threat: दिल्ली के 50 स्कूलों को मिली बम की धमकी, पुलिस ने शुरू किया तलाश अभियान

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

दिल्ली के करीब 50 स्कूलों को बुधवार को ईमेल के जरिए बम की धमकी

50 schools in Delhi received bomb threats news in hindi

Delhi Schools Bomb Threat News In Hindi: राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों को बम की धमकी मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब दिल्ली के करीब 50 स्कूलों को बुधवार को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली। इससे दहशत फैल गई। स्कूल प्रशासन और अधिकारियों ने तुरंत ही सतर्कता बरतते हुए जांच तेज कर दी। पुलिस और बम निरोधक दस्ते भी स्कूलों में जांच के लिए पहुंचे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।(Delhi Schools Bomb Threat News In Hindi) 

पुलिस सूत्रों के अनुसार, दिल्ली के लगभग 50 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इनमें द्वारका स्थित राहुल मॉडल स्कूल और मैक्सफोर्ट स्कूल, मालवीय नगर स्थित एसकेवी और प्रसाद नगर स्थित आंध्रा स्कूल शामिल हैं।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के अनुसार, दो स्कूलों- मालवीय नगर स्थित एसकेवी और प्रसाद नगर स्थित आंध्रा स्कूल में बम की धमकी की सूचना क्रमश: सुबह सात बजकर 40 मिनट पर और सात बजकर 42 मिनट पर मिली।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस टीम, अग्निशमनकर्मी और बम निरोधक दस्ते तुरंत स्कूल पहुंचे।

महज दो दिन पहले 18 अगस्त को दिल्ली के 32 स्कूलों को इसी तरह की धमकी मिली थी, जो बाद में झूठी निकलीं।

ईमेल के जरिए धमकी पर पुलिस टीमों को तुरंत संबंधित स्कूलों में रवाना किया गया। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां इन ईमेल की जांच कर रही हैं। वे पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि ये ईमेल कहां से आए। वे यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि इसके पीछे कौन है।

(For more news apart from 50 schools in Delhi received bomb threats news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman hindi)