निक्की यादव हत्याकांड : परिवार को दोनों के संबंधों का नहीं था पता, रिश्तेदार का दावा

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

साहिल की सगाई को याद करते हुए माथुर ने कहा कि साहिल अचानक लापता हो गया और वह परिवार के संपर्क में भी नहीं था।

Nikki Yadav murder case: The family did not know about the relationship between the two, claims the relative

New Delhi: अपनी प्रेमिका निक्की यादव की हत्या और उसके शव को फ्रिज में छुपाने के आरोपी साहिल गहलोत के परिवार को दोनों के संबंधों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। एक रिश्तेदार ने सोमवार को यह दावा किया। साहिल के मामा योगी माथुर ने पीटीआई/भाषा से कहा कि मीडिया में आयी खबरों से उन्हें दोनों (निक्की और सहिल) के संबंधों का पता चला। उन्होंने कहा, ‘‘हममें से किसी को नहीं पता था कि वे लगातार संपर्क में थे या फिर वे शादीशुदा थे या अलग होना चाहते थे।’’

माथुर ने कहा कि अगर परिवार को उनके संबंधों का पता होता तो इतना बड़ा हादसा नहीं होता। उन्होंने कहा कि परिवार के सदस्य यह हादसा होने से रोक लेते। माथुर ने कहा, ‘‘जब हम शादी के लिए जमा हुए (गहलोत और उसके परिवार द्वारा चुनी गयी लड़की के बीच), हमें कुछ भी नहीं पता था.... हमें यकीन नहीं हो रहा है कि क्या हुआ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘परिवार सदमे में और दुखी है।’’

साहिल की सगाई को याद करते हुए माथुर ने कहा कि साहिल अचानक लापता हो गया और वह परिवार के संपर्क में भी नहीं था। उन्होंने कहा, ‘‘मैं गुस्से में था लेकिन उसकी (गहलोत) मां ने मुझे कहा कि गुस्सा मत करो, उसकी शादी होने वाली है।’’