Delhi Viral Video: दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में गिरी इमारत, Video हुआ viral
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Delhi Viral Video: दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब एक तीन मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिर गई। इस बीच आसपास के लोग भागते दिखाई दिए।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं जानकारी के मुताबिक घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जब इमारत गिरी तो लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे।
कालियापुरी के ब्लॉक-15 में मकान गिरने के मामले में कोई जनहानि नहीं हुई। वहीं इस मकान का मालिक अपने दो भाइयों और मां के साथ यहां रहता था। उन्होंने बताया कि यह तीन मंजिला मकान साढ़े 22 गज का है। नाली का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जा रहा है। नाले की खुदाई के कारण उन्होंने विरोध भी जताया था कि आठ से नौ फीट तक गड्ढा खोदने से घर को नुकसान हो सकता है। ऐसे में कल ये हादसा पेश आया।
करीब तीन बजे जैसे ही घर के पीछे से बकझक की आवाज आई तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने आसपास की दुकानों और घरों को खाली करा लिया और बैरिकेड्स लगा दिए। बैरिकेडिंग के एक घंटे के अंदर ही इमारत ढह गई। घर का सामान भी मलबे में तब्दील हो गया है। वहीं अब इस मामले में जांच की जा रही है।
(For more news apart from Building collapsed in Kalyanpuri area of Delhi News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)