Delhi News: दिल्ली में जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 14 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

जूता फैक्ट्री में लगी इस आग से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।

Massive fire breaks out in a shoe factory in Delhi news in hindi

Delhi Fire News In Hindi: दिल्ली के केशवपुरम इलाके में लॉरेंस रोड पर एचडीएफसी बैंक के पास स्थित एक जूता फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 14 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया।

आग इतनी भीषण है कि इसकी लपटें कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही हैं। पूरा आसमान काले धुएं से ढक गया है। जूता फैक्ट्री में लगी इस आग से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। आग लगने का कारण अभी तक ज्ञात नहीं है। घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की टीम के साथ पुलिस टीम भी मौजूद है।

यहां एक जूता फैक्ट्री में लगी आग इतनी भीषण हो गई है कि उस पर काबू पाना अभी भी चुनौतीपूर्ण बना हुआ है। स्थिति को देखते हुए अग्निशमन विभाग की टीम ने एहतियात के तौर पर आसपास की फैक्ट्रियों को खाली करा दिया है। अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

(For More News Apart From Massive fire breaks out in a shoe factory in Delhi News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)