Delhi News: दिल्ली के द्वारका में सनसनीखेज मामला, बेटे ने अपनी मां को मारी गोली
गहन जांच के बाद महिला के 25 वर्षीय बेटे अभिषेक ने आखिरकार सच्चाई बता दी
Delhi News In Hindi: दिल्ली के द्वारका सेक्टर-23 थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 25 वर्षीय बेटे ने अपनी मां को गोली मार दी। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
द्वारका के एडिशनल डीसीपी निशांत गुप्ता ने बताया कि 20 अप्रैल को रात करीब एक बजे द्वारका सेक्टर-23 थाने को एक अस्पताल से कॉल आई। अस्पताल ने बताया कि धुलिसिरस गांव की 52 वर्षीय महिला को गोली लगी है। जब पुलिस तुरंत अस्पताल पहुंची तो घायल महिला और उसके पति ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि महिला जब घर का मुख्य दरवाजा बंद कर रही थी, तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसे गोली मार दी।
गहन जांच के बाद महिला के 25 वर्षीय बेटे अभिषेक ने आखिरकार सच्चाई बता दी और कबूल कर लिया कि उसने ही अपनी मां को गोली मारी थी। पुलिस के अनुसार, अभिषेक का पहले से ही लंबा आपराधिक रिकॉर्ड है और उसके खिलाफ पहले से ही 6 मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या का प्रयास, महिलाओं के खिलाफ छेड़छाड़ और अन्य गंभीर अपराध शामिल हैं। इसके अलावा, वह इस मामले में भी पूरी तरह लापरवाह दिखे।
जांच के दौरान अभिषेक द्वारा दी गई जानकारी पर पुलिस ने हथियार बरामद कर लिया। इसके अलावा एक गीला कपड़ा भी मिला है, जिसके बारे में संदेह है कि इसका इस्तेमाल खून साफ करने के लिए किया गया था। यह साक्ष्य पुलिस के लिए जांच में महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।
(For More News Apart From Sensational incident in Dwarka, Delhi, son shot his mother News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)