आईएमए और टीएनओआई को मिलेगा इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

न्यास ने एक बयान में कहा, ‘‘चिकित्सा समुदाय का राष्ट्रीय स्तर पर कोई एक प्रतिनिधित्व नहीं है।

IMA and TNOI will get Indira Gandhi Peace Prize

New Delhi : कोरोना काल में लोगों की सेवा करने वाले चिकित्साकर्मियों के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए ‘इंडियन मेडिकल एसोसिएशन’ (आईएमए) और ‘ट्रेंड नर्सेज ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया’ (टीएनओआई) को 2022 के ‘इंदिरा गांधी शांति, निरस्त्रीकरण और विकास पुरस्कार' के लिए चुना गया है।  इंदिरा गांधी स्मारक न्यास की ओर से जारी बयान के मुताबिक, पूर्व प्रधान न्यायाधीश टी एस ठाकुर की अध्यक्षता वाले निर्णायक मंडल ने दोनों संगठनों को इस पुरस्कार के लिए चुना।

न्यास ने एक बयान में कहा, ‘‘चिकित्सा समुदाय का राष्ट्रीय स्तर पर कोई एक प्रतिनिधित्व नहीं है। ऐसे में निर्णायक मंडल उन दो संगठनों को पुरस्कार के लिए आमंत्रित करता है, जो भारत में चिकित्सकों और नर्सों का व्यापक रूप से प्रतिनिधित्व करते हैं।’’

‘इंदिरा गांधी स्मारक न्यास’ द्वारा 'इंदिरा गांधी शांति, निरस्त्रीकरण और विकास पुरस्कार' प्रति वर्ष विश्व के किसी ऐसे व्यक्ति या संस्था को प्रदान किया जाता है, जिसने समाज सेवा, निरस्त्रीकरण या विकास के कार्य में महत्वपूर्ण योगदान दिया हो। इस पुरस्कार के अंतर्गत 25 लाख रुपये नकद और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है।