महाठग सुकेश बनना चाहता है 'दानवीर', लिखी चिट्ठी, कहा- बर्थडे पर कैदियों को 5 करोड़ दान करने का दें परमिशन
सुकेश चंद्रशेखर,200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद है.
New Delhi: दिल्ली की मंडोली जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर अब दानवीर बनना चाहता है। दरहसल उसने जेल के डायरेक्टर जनरल को बुधवार को एक चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में उसने जेल में बंद कैदियों और उनके परिवार के कल्याण के लिए 5.11 करोड़ रुपए का डिमांड ड्राफ्ट देने की परमिशन मांगी है। सुकेश ने लिखा है कि वो जो पैसा देना चाहता है उसे उसने सही रास्ते से कमाया है। वह उन पैसों के आमदनी के स्रोत भी बता सकता है।
सुकेश ने पत्र में लिखा कि, वह अपने जन्मदिन के अवसर पर (25 मार्च) 5 करोड़ 11 लाख रुपए की मदद उन साथी कैदियों को देना चाहता है जो अपनी जमानत राशि भरने में सक्षम नहीं हैं। उसने लिखा कि, मैं 2017 से इस जेल में हूं। जेल के मेरे ऐसे कई साथी कैदी हैं जिनके घरवाले उनकी जमानत राशि भरने में सक्षम नहीं हैं। ऐसे में मैं उनके लिए बेल बॉन्ड भरना चाहता हूं।
इतना ही नहीं, महाठग का दावा है कि वो और उसका परिवार गरीबों को भोजन कराने और गरीब कैंसर पीड़ित मरीजों की सहायता करने में जुटा है. अगर उसके इस दान को जन्मदिन (25 मार्च) के मौके पर स्वीकार कर लिया जाएगा तो उसे बेहद खुशी होगी
गौरतलब है कि सुकेश चंद्रशेखर,200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद है. बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन और नोरा समेत इस मामले में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के नाम सामने आएं है । बता दें कि 32 वर्षीय सुकेश चंद्रशेखर पर देशभर में 20 से ज्यादा मामले दर्ज हैं.