Delhi Budget 2023 : आप ने पेश किया 78,800 करोड़ रुपये का बजट, महिलाओं की सुरक्षा के लिए उठाए जाएंगे ये कदम
आम आदमी पार्टी की सरकार का यह लगातार नौंवा बजट है।
New Delhi: दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने दिल्ली विधानसभा में 2023-24 के लिए बजट पेश किया. इस बार 78 हजार 800 करोड़ रुपये का भारी भरकम बजट पेश किया गया है, जो पिछले साल की तुलना में 8.69 फीसदी ज्यादा है. उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के इस्तीफा देने के बाद गहलोत को वित्त विभाग की जिम्मेदारी मिली थी। अपने बजट भाषण में उन्होंने कहा, ‘‘अगर बजट मनीष सिसोदिया पेश करते तो ज्यादा खुशी होती, वह मेरे बड़े भाई की तरह हैं। यह बजट लोगों की आकांक्षाओं और उम्मीदों की अभिव्यक्ति है।’’.
बजट में मेट्रो, फ्लाइओवर, एमसीडी को 21 हजार करोड़ देने की घोषणा के साथ ही मोहल्ला बस सेवा समेत कई योजनाओं की घोषणा की गई. कैलाश गहलोत ने कहा कि 2015-23 के बीच दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क दोगुना हो गया। आज बसों की संख्या बढ़कर 7,379 हो गई है, जो सर्वाधिक है।
बजत में कही गई ये महत्वपुर्ण बातें
- गहलोत ने कहा कि दिल्ली में शामिल की जाने वाली नई बसों में महिलाओं की सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए फैक्ट्री फिटेड जीपीएस, 3 सीसीटीवी कैमरे, 10 पैनिक बटन होंगे।
- 1600 नई इलेक्ट्रिक बसें, दिल्ली के 57 मौजूदा बस डिपो का विद्युतीकरण, तीन नए वर्ल्ड क्लास के ISBT, तीनों कूड़ों के पहाड़ों को समाप्त करने का प्रस्ताव रखा गया है।
- मोहल्ला बस योजना की शुरुआत की जाएगी। इसके तहत 9 मीटर लंबी इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी। नए फ्लाईओवर्स के लिए 722 करोड़ का प्रस्ताव रखा गया है।
- तीन अनोखे डबल डेकर फ्लाईओवर का निर्माण हो रहा है। डबल डेकर फ्लाईओवर पर ऊपर मेट्रो और नीचे गाड़ियां चलेंगीं। इसके लिए 321 करोड़ का प्रस्ताव रखा गया है।
- सड़कों और पुलों से जुड़े स्कीम के लिए 3126 करोड़ का प्रस्ताव रखा गया है। कैलाश गहलोत ने कहा कि दिल्ली सरकार 850 करोड़ रुपए लोन के रूप में स्थानीय निकाय (MCD) को देगी।
- पूरे पीडब्ल्यूडी सड़क नेटवर्क के 1400 किलोमीटर सड़कों का सौंदर्यीकरण करने का प्रस्ताव रखा गया है। साथ ही 26 नए फ्लाईओवर/अंडरपास और ब्रिज का निर्माण किया जाएगा।
- वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि साल 2015 में दिल्ली का बजट 41 हजार करोड़ रुपये का था जो 2023 में बढ़कर 78 हजार करोड़ का हो गया है।
बता दें कि आम आदमी पार्टी की सरकार का यह लगातार नौंवा बजट है। गहलोत ने इसे स्वच्छ, सुंदर और आधुनिक दिल्ली को समर्पित बजट बताते हुए कहा, ‘‘दिल्ली में कचरे के तीन पहाड़ों को हटाने के लिए एमसीडी को हर संभव मदद दी जाएगी। सभी कॉलोनियों को सीवेज से जोड़ा जाएगा और यमुना नदी की सफाई के लिए सीवेज शोधन संयंत्रों की क्षमता बढ़ाई जाएगी।’