Arvind Kejriwal Arrested: अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आज देशभर में प्रदर्शन करेगी 'आप'

राष्ट्रीय, दिल्ली

आप ने कहा, ‘‘केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री बने रहेंगे। जरूरत पड़ने पर, वह जेल से सरकार चलाएंगे।’’

AAP Protest Across the Country Today Against Arrest of Arvind Kejriwal

AAP Protest Across the Country Today Against Arrest of Arvind Kejriwal News In Hindi: लोकसभा चुनाव  के कुछ दिन पहले दिल्ली आबकारी नीति मामला सीएम केजरीवाल पर कहर बनकर टूटा है.  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में गुरूवार रात को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें यहां अपने कार्यालय ले गयी।

बता दें कि इससे पहले दिल्ली उच्च न्यायालय ने केजरीवाल के उस याचिका में उन्हें राहत देने से इनकार कर दिया था जिसमें आप के राष्ट्रीय संयोजक ने मांग की थी कि वो ईडी के सामने पेश होंगे पर एजेंसी उनके खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करेगी.

आपको बता दें कि केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी (AAP)  आज देशभर में विरोध प्रदर्शन करेगी. आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल रॉय, सौरभ भारद्वाज, संदीप पाठक और आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा की और कहा कि हमारी लड़ाई सड़क से लेकर कोर्ट तक जारी रहेगी.

जानकारी दे दें कि ऐसा पहली बार हुआ है जब पद पर रहने के दौरान किसी मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी किया गया हो. वहीं आप ने कहा, ‘‘केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री बने रहेंगे। जरूरत पड़ने पर, वह जेल से सरकार चलाएंगे।’’

 आपको बता दें कि मामले में ईडी की टीम 10वें समन और सर्च वारंट के साथ गुरुवार शाम 7 बजे केजरीवाल के घर पहुंची. जांच एजेंसी ने दो घंटे की पूछताछ के बाद रात 9 बजे यह कार्रवाई की. इस बीच केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे आप कार्यकर्ताओं को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

(For more news apart from AAP Protest Across the Country Today Against Arrest of Arvind Kejriwal News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)