2000 के नोट बदलने के लिए 15 फीसदी तक महंगा सोना खरीद रहे हैं लोग

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

कुछ ज्वैलर्स 2,000 रुपये के नोट से खरीदे गए सोने पर 10-15 फीसदी ज्यादा चार्ज कर रहे हैं।

photo

नई दिल्ली: RBI के 2000 रुपये के नोट को चलन से हटाने के फैसले के बाद लोगों ने इसे अपने घरों से निकालना शुरू कर दिया है. आलम यह है कि देशभर में लोग 10-15 फीसदी महंगा सोना खरीद रहे हैं। 60 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम सोना फिलहाल 65-70 हजार में बिक रहा है। गुजरात, मुंबई, कोलकाता से लेकर हर शहर में यही स्थिति है।

जूलरी संगठनों के अनुसार, अपने ग्राहक को जानो (केवाईसी) मानदंडों के कारण पिछले दो दिनों में 2,000 रुपये के नोटों के बदले सोने की वास्तविक खरीदारी कम रही है। हालांकि, कुछ ज्वैलर्स 2,000 रुपये के नोट से खरीदे गए सोने पर 10-15 फीसदी ज्यादा चार्ज कर रहे हैं।

ऑल इंडिया जेम्स एंड जूलरी डोमेस्टिक काउंसिल के चेयरमैन सैयम मेहरा ने कहा, 2,000 के नोटों के बदले सोना या चांदी खरीदने को लेकर काफी पूछताछ की जा रही है।इस कारण शनिवार को शोरूम में अधिक ग्राहक नजर आए। हालांकि, सख्त केवाईसी नियमों के कारण वास्तविक खरीद में गिरावट आ रही है।

कारोबारियों ने कहा, ग्राहकों का झुकाव अब डिजिटल की तरफ ज्यादा है। इसलिए 2,000 रुपये के नोट बंद होने से ज्वैलरी कारोबार पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 19 मई को 2000 रुपये के नोटों को प्रचलन से वापस लेने की घोषणा की थी, लेकिन लोगों को ऐसे नोटों को अपने खातों में जमा करने या बैंकों में स्थानांतरित करने के लिए 30 सितंबर तक का समय दिया गया है। इसने बैंकों से तत्काल प्रभाव से 2,000 रुपए के नोट जारी करने पर रोक लगाने को कहा है।