Raghav Chaddha News: राघव चड्ढा का दावा, 'सीएम केजरीवाल कांग्रेस के लिए मतदान करेंगे और राहुल आप को वोट देंगे'
बता दे कि ब्रिटेन से आंख की सर्जरी कराके भारत लौटने के बाद राघव चड्ढा ने पहली बार जनसभा को संबोधित किया।
Raghav Chaddha News: आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने इस लोकसभा चुनाव में अपनी पहली जनसभा में कहा कि जब राष्ट्रीय राजधानी में चुनाव होंगे तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कांग्रेस के लिए मतदान करेंगे और राहुल गांधी आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को वोट देंगे।
बता दे कि ब्रिटेन से आंख की सर्जरी कराके भारत लौटने के बाद राघव चड्ढा ने पहली बार जनसभा को संबोधित किया। दक्षिण दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में अपनी पार्टी के उम्मीदवार सहीराम पहलवान के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए चड्ढा ने कहा, ''मैं यहां अपने भाई का समर्थन करने आया हूं, सिर्फ इसलिए नहीं कि वह एक अच्छे इंसान हैं, बल्कि इसलिए भी कि यह चुनाव देश और संविधान को बचाने के लिए है।'' राज्यसभा सदस्य ने जनसभा में कहा कि आपके मतदान पर ही आपके बच्चों का भविष्य निर्भर करता है।
केजरीवाल को गिरफ्तार किए जाने के बाद लंबे समय तक राघव चड्ढा की अनुपस्थिति के सवालों पर 'आप' नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा था कि चड्ढा को आंख की गंभीर बीमारी हो गई है और इससे उनकी आंखों की रोशनी भी जा सकती है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्यालय पर 'आप' द्वारा किए गए विरोध-प्रदर्शन में भी राघव मौजूद थे।
राघव चड्ढा ने कहा, ''जब से ‘आप’ ने दिल्ली की सत्ता संभाली है तो यहां के लोगों ने बिजली, दवा, पानी, स्कूल फीस पर प्रति माह लगभग 18,000 रुपये की बचत की है और महिलाओं के बस किराये के खर्च में भी बचत हुई है।'' उन्होंने कहा कि ‘‘इसके बदले में हम केवल आपका वोट मांग रहे हैं।’’
आप नेता ने कहा, ''25 तारीख को 'झाड़ू' (आप का चुनाव चिह्न) का बटन दबाएं और केजरीवाल का समर्थन करें। जब राहुल गांधी 25 मई को मतदान करेंगे तो वह आप उम्मीदवार को वोट देंगे और झाड़ू चिह्न दबाएंगे। इसी तरह, जब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे तो वह कांग्रेस को वोट देंगे।''
Electoral Bond Scam: आतिशी का बयान, 'इलेक्टोरल बॉन्ड घोटाले में 4 जून के बाद जेल जाएंगे बीजेपी नेता'
पिछले लोकसभा चुनाव में चड्ढा ने दक्षिण दिल्ली सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन वह भाजपा के रमेश बिधूड़ी से हार गए थे। चड्ढा ने कांग्रेस-आप गठबंधन की जीत का दावा करते हुए कहा, ''मुझे विश्वास है कि इस बार हम दक्षिण दिल्ली में सबसे ज्यादा वोटों से जीतेंगे।'' दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीट पर 25 मई को मतदान होगा।
(For more news apart from Raghav Chadha's claim, 'CM Kejriwal will vote for Congress and Rahul will vote for AAP', stay tuned to Roza