23 जून को जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे अमित शाह
इस दौरान वह जम्मू और श्रीनगर में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
New Delhi: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 23-24 जून को जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह जम्मू और श्रीनगर में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया शाह शुक्रवार सुबह जम्मू में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विचारक और भारतीय जन संघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर पुष्प चक्र अर्पित करने के साथ जम्मू-कश्मीर के दौरे की शुरुआत करेंगे।
सूत्रों के मुताबिक, इसके बाद शाह सांबा में केंद्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की आधारशिला रखेंगे। वह शहर में कई अन्य विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे।
सूत्रों के अनुसार, दोपहर में शाह श्रीनगर रवाना होंगे, जहां वह विभिन्न विकास परियोजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास के लिए राज भवन में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। सूत्रों ने बताया कि शाम को गृह मंत्री शहर में केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित ‘वितस्ता’ उत्सव में शिरकत करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, शनिवार को शाह राष्ट्रीय राजधानी लौटने से पहले श्रीनगर में ‘बलिदान स्तंभ’ की आधारशिला रखेंगे।