मालीवाल ने हिंसाग्रस्त राज्य का दौरा करने के लिए मणिपुर के डीजीपी को लिखा पत्र
मैं आपको सूचित करना चाहती हूं कि मैं 23 जुलाई 2023 को इंफाल पहुंचूंगी।’’-मालीवाल
New Delhi: दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने शुक्रवार को मणिपुर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को पत्र लिखकर हिंसाग्रस्त राज्य का दौरा करने की अपनी योजना के बारे में बताया है। मालीवाल वह वीडियो सामने आने के बाद मणिपुर जाने की योजना बना रही है जिसमें कुछ लोगों को दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाते हुए दिखाया गया है।
मालीवाल ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी पत्र लिखकर इस मामले में कदम उठाने का आग्रह किया था। मणिपुर के डीजीपी को लिखे अपने पत्र में मालीवाल ने कहा कि वह वहां की स्थिति का आकलन करने और तथ्यान्वेषी रिपोर्ट सौंपने के लिए 23 जुलाई को राज्य का दौरा करने की योजना बना रही हैं।
मालीवाल ने कहा, ‘‘एक महिला और इस देश के नागरिक के रूप में, मैं इन घोर मानवाधिकार उल्लंघनों और महिलाओं तथा लड़कियों की सुरक्षा में राज्य की स्पष्ट विफलता से बहुत दुखी महसूस कर रही हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इसी के मद्देनजर, मैंने मणिपुर का दौरा करने और वहां लोगों के साथ बातचीत करने और सरकार को एक तथ्यान्वेषी रिपोर्ट देने का फैसला किया है। इस संबंध में, मैं आपको सूचित करना चाहती हूं कि मैं 23 जुलाई 2023 को इंफाल पहुंचूंगी।’’