Al Qaeda Terror Module: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की बड़ी कार्रवाई, अल कायदा मॉड्यूल के 14 आतंकी गिरफ्तार
17 ठिकानों पर छापेमारी की है और14 लोगों को हिरासत में लिया है.
Al Qaeda Terror Module: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने तीन राज्यो में छापेमारी करते हुए आतंकी संगठन अल कायदा से प्रभावित आतंकी मॉड्यूल का गुरुवार को भंडाफोड़ किया है. स्पेशल सेल ने झारखंड, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में यहां की पुलिस के साथ मिलकर एक संयुक्त अभियान के तहत 17 ठिकानों पर छापेमारी की है और14 लोगों को हिरासत में लिया है.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक "मॉड्यूल का नेतृत्व रांची (झारखंड) का डॉ. इश्तियाक नाम का व्यक्ति कर रहा था। जो देश में खिलाफत और आतंकवादी हमलों की तैयारी कर रहा था।
आतंकी मॉड्यूल के सदस्यों को हथियारों की ट्रेनिंग दी जा रही थी. इस ट्रेनिंग के दौरान 6 लोगों को राजस्थान के भिवारी से जबकि 8 लोगों को झारखंड और उत्तर प्रदेश से हिरासत में लिया गया है.
झारखंड पुलिस और आईबी को सूचना मिली थी कि अलकायदा झारखंड के कई जिलों में नेटवर्क स्थापित कर रहा है. इसकी पुष्टि होते ही बुधवार देर रात अधिकारियों की एक अहम बैठक हुई. जिसके बाद यह जानकारी एटीएस से साझा की गई. जिसके बाद देर रात टीम ने कार्रवाई की.
(For more news apart from Al Qaeda Terror Module: Major action by Special Cell of Delhi Police, 14 terrorists of Al Qaeda module arrested, stay tuned to Rozana Spokesman hindi