Delhi News: दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले निकले स्कूल के ही छात्र, ये थी प्लानिंग
छात्रों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने परीक्षा की तैयारी नहीं की थी.
Delhi News: दिल्ली के तीन स्कूलों में बम की धमकी वहां पढ़ने वाले दो छात्रों ने दी। दोनों भाई बहन थे. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि काउंसलिंग के दौरान छात्रों ने स्वीकार किया कि उन्होंने ई-मेल के जरिए तीन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. वे चाहते थे कि परीक्षाएं स्थगित कर दी जाएं. ये आइडिया उन्हें पहले मिली धमकियों से मिला.
छात्रों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने परीक्षा की तैयारी नहीं की थी. ऐसे में वे परीक्षा स्थगित करना चाहते थे. पुलिस ने बताया कि दोनों छात्र थे, इसलिए काउंसलिंग के बाद उन्हें छोड़ दिया गया.
17 दिसंबर को रोहिणी और पश्चिम विहार के 3 स्कूलों में बम धमाका करने की खबर मिली थी. 72 घंटे में 85 लाख रुपये भेजने की बात कही गई थी। इसमें लिखा था कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो बम विस्फोट किया जायेगा. इस साल मई से अब तक दिल्ली में 50 बम धमकियां भेजी जा चुकी हैं. इसमें न केवल स्कूल बल्कि अस्पताल, हवाई अड्डे और एयरलाइन कंपनियां भी शामिल हैं। इस महीने 4 बार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है।
(For more news apart from Who threatened to bomb Delhi schools turned out students News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)