Rahul Gandhi News: अपनी ‘कमजोरी’ का असर अर्थव्यवस्था पर न पड़ने दें प्रधानमंत्री: राहुल गांधी ने PM मोदी पर साधा निशाना
राहुल गांधी ने हाल ही में गुरुग्राम के निकट मानेसर में एक कपड़ा फैक्ट्री का दौरा किया।
Rahul Gandhi News: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेरिकी शुल्क के कारण भारतीय कपड़ा उद्योग को होने वाले नुकसान को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि उन्हें अपनी ‘कमजोरी’ का असर अर्थव्यवस्था पर और नहीं पड़ने देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका के साथ ऐसा व्यापार समझौता होना चाहिए जिसमें भारतीय व्यवसायियों और मजदूरों को प्राथमिकता मिले।
राहुल गांधी ने हाल ही में गुरुग्राम के निकट मानेसर में एक कपड़ा फैक्ट्री का दौरा किया, और इसका वीडियो उन्होंने शुक्रवार को अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किया। उन्होंने कहा, ‘‘मोदी जी, आपकी जवाबदेही बनती है, कृपया इस मामले पर ध्यान दीजिए।’
उनका कहना था, ‘‘भारत का कपड़ा उद्योग हमारी अर्थव्यवस्था में रोजगार देने के मामले में दूसरा सबसे बड़ा क्षेत्र है। हमारे कपड़े दुनिया भर में पसंद किए जाते हैं, और हमारे दर्जियों की कारीगरी का वास्तव में कोई मुकाबला नहीं है।’’
कांग्रेस नेता ने कहा कि अमेरिकी शुल्क के कारण कपड़ा उद्योग कई अनिश्चितताओं का सामना कर रहा है। उन्होंने दावा किया, ‘‘अमेरिका ने 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है, यूरोप में कीमतें गिर रही हैं, और बांग्लादेश व चीन से कड़ा मुकाबला है। हमारे कपड़ा उद्योग और निर्यातक हर तरफ से दबाव में हैं।’’
उनका कहना था, ‘‘इसका सीधा असर नौकरियों पर पड़ रहा है, इकाइयां बंद हो रही हैं, खरीद कम हो रही है और पूरे क्षेत्र में अस्थिरता फैल रही है।’’
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी ने कोई राहत नहीं दी और न ही टैरिफ के मुद्दे पर कोई कदम उठाया है, जबकि 4.5 करोड़ से अधिक नौकरियां और लाखों व्यवसाय इस संकट से प्रभावित हैं।’’
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में काम करने वालों को केवल ऐसी सरकार चाहिए जो उन्हें वास्तविक सहयोग प्रदान करे। राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘‘यह अत्यंत आवश्यक है कि भारत अमेरिका के साथ ऐसा व्यापार समझौता करे जिसमें भारतीय उद्योग और मजदूरों को प्राथमिकता मिले। प्रधानमंत्री मोदी को अपनी कमज़ोरी का असर हमारी अर्थव्यवस्था पर और नहीं पड़ने देना चाहिए।’’
(For more news apart from Prime Minister, don't let your 'weakness' affect the economy: Rahul Gandhi news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)