Arvind Kejriwal Message: जेल से अरविंद केजरीवाल का संदेश लेकर आईं सुनीता केजरीवाल, 'जल्द आऊंगी बाहर, बेटे पर भरोसा...'

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

सुनीता केजरीवाल संदेश पढ़ते हुए कहा, "... आपके बेटे और आपके भाई अरविंद केजरीवाल ने जेल से आपके लिए एक संदेश भेजा है।

Sunita Kejriwal brought Arvind Kejriwal's message from jail News In Hindi

Sunita Kejriwal brought Arvind Kejriwal's message from jail News In Hindi: दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने देश की जनता के नाम केजरीवाल का संदेश पढ़कर सुनाया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल लोहे की तरह मजबूत हैं और उनके जीवन का हर पल देश के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही बाहर आएंगे लेकिन उनकी अनुपस्थिति में समाज सेवा का काम नहीं रुकना चाहिए.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता संदेश पढ़ते हुए कहा, "... आपके बेटे और आपके भाई अरविंद केजरीवाल ने जेल से आपके लिए एक संदेश भेजा है। उन्होंने कहा है, मेरे प्यारे देशवासियों मुझे(अरविंद केजरीवाल) कल गिरफ़्तार कर लिया गया, मैं अंदर रहूं या बाहर हर पल देश की सेवा करता रहूंगा। मेरी जिंदगी का हर पल देश के लिए समर्पित है... मेरा जीवन संघर्ष का रहा है इसलिए यह गिरफ़्तारी मुझे अचंभित नहीं करती... 

आपसे मुझे बहुत प्यार मिला है. पिछले जन्म में मैंने जरूर कोई पुण्य किए होंगे , जो मैं भारत जैसे माहान देश में पैदा हुआ. हमें मिलकर भारत को फिर से महान बनाना है.  हमें भारत को दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश बनाना है... भारत के अंदर और बाहर कई शक्तियां हैं जो भारत को कमज़ोर कर रही हैं... हमें इन शक्तियों को हराना है...

वहीं भारत में ही ऐसे लोग है जो भारत के सच्चे देश भक्त हमें इन ताकतों को पहचानना है और इसके साथ जुड़ना है.  इन्हें और मजबूत करना है. 

उन्होंने आगे कहा- दिल्ली की मेरी मां -बहने सोच रही होंगी कि केजरीवा तो अंदर चला गया, पता नहीं अब 1000 रुपये मिलेंगे या नहीं. मेरी सभी माताओं और बहनों से अपील है कि आपने भाई और बेटे पर भरोसा रखो,  ऐसी कोई सलाखे नहीं बनी जो केरीवाल को अंदर रख सके. मैं जल्द बाहर आऊंगा और अपना वादा पूरा करूंगा..."

सुनीता केजरीवाल ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से मेरी अपील है कि जनसेवा के काम बंद नहीं होने चाहिए और बीजेपी के लोगों से नफरत नहीं करनी चाहिए, बीजेपी के लोग भी हमारे भाई-बहन हैं. मुझे जल्द वापस आना है। आपका अपना अरविंद! 

(For more news apart from Sunita Kejriwal brought Arvind Kejriwal's message from jail News In Hindi,  stay tuned to Rozana Spokesman)