Sunita Kejriwal News: कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में नतमस्त हुई सुनीता केजरीवाल
आज, अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 7 मई तक बढ़ा दी गई है.
Sunita Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल आज हनुमान मंदिर पहुंचीं। मिली जानकारी के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल हर बड़े मौके पर कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाते थे। इसी के चलते आज सुनीता केजरीवाल हनुमान जन्म उत्सव के मौके पर मंदिर में दर्शन करने पहुंचीं.
Chandigarh News: चंडीगढ़ से अबू धाबी के लिए उड़ान इस दिन से हो रहा शुरू
आम आदमी पार्टी ने एक्स पर एक पोस्ट कर यह जानकारी दी है. सोशल मीडिया पोस्ट में कहा गया है कि सुनीता केजरीवाल ने हनुमान जयंती के अवसर पर मंदिर का दौरा किया और अरविंद केजरीवाल के अच्छे स्वास्थ्य और दिल्ली के लोगों के लिए सुंदर भविष्य की कामना की। मंदिर में दर्शन के बाद सुनीता केजरीवाल ने कहा है कि वह जल्द ही दोबारा अरविंद केजरीवाल से मिलने जाएंगी.
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में 1 अप्रैल से तिहाड़ जेल में बंद हैं. वहीं आज, अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 7 मई तक बढ़ा दी गई है.
(For more news apart from Sunita Kejriwal paid obeisance at the Hanuman temple in Connaught Place., stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)