दिल्ली आबकारी नीति मामला: मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 1 जून तक बढ़ी
सीबीआई ने आबकारी नीति घोटाला मामले में सिसोदिया को गिरफ्तार किया है.
Delhi Excise Policy case: Manish Sisodia's judicial custody extended till June 1
नई दिल्ली: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 'आप' नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत एक जून तक बढ़ा दी है. इसके साथ ही जेल अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सिसोदिया ने अध्ययन के लिए मेज और कुर्सी की मांग की है. उनकी इस अपील पर विचार करें।
सिसोदिया ने PM मोदी पर कसा तंज :
कोर्ट पहुंचे मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार के 'अध्यादेश' के मामले में प्रधानमंत्री पर हमला बोला. उन्होंने कहा, ''मोदी जी अहंकारी हो गए हैं, वो लोकतंत्र को नही मनाते हैं.''
गौरतलब है कि सीबीआई ने आबकारी नीति घोटाला मामले में सिसोदिया को गिरफ्तार किया है. वह अभी न्यायिक हिरासत में हैं.