दिल्ली में 8 -10 सितंबर तक सभी स्कूल, कॉलेज और ऑफिस में रहेगी छुट्टी, ये है वजह

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

शहर के सभी स्कूल और कॉलेज के साथ ही दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के कार्यालय भी इन तीन दिन के दौरान बंद रहेंगे।

cm kejriwal (file photo)

New Delhi: दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक सभी निजी और नगर सरकार के कार्यालय बंद रहेंगे जबकि नई दिल्ली जिले में बाजार समेत बैंक और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान भी इस दौरान बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर 8 से 10 सितंबर तक सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के प्रस्ताव को मंगलवार को मंजूरी दे दी। दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन आयोजन को लेकर ये निर्णय लिया गया है. प्रस्ताव के अनुसार, शहर के सभी स्कूल और कॉलेज के साथ ही दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के कार्यालय भी इन तीन दिन के दौरान बंद रहेंगे।

दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एजेंसी से कहा, ‘‘फाइल उपराज्यपाल वी के सक्सेना को उनकी मंजूरी के लिए भेजी गई है। उपराज्यपाल की स्वीकृति के बाद दिल्ली सरकार सार्वजनिक अधिसूचना जारी करेगी।’’ नई दिल्ली पुलिस जिले के क्षेत्राधिकार में आने वाले सभी बैंक तथा वित्तीय संस्थान समेत सभी वाणिज्यिक और कारोबारी प्रतिष्ठान 8-10 सितंबर तक बंद रहेंगे।

विशेष पुलिस आयुक्त मधुप तिवारी ने 18 अगस्त को मुख्य सचिव को पत्र लिखकर सुझाव दिया था कि सरकार जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर 8 से 10 सितंबर के दौरान सार्वजनिक अवकाश घोषित करे और नयी दिल्ली क्षेत्र में स्थित अधिकांश व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद करने के निर्देश जारी करे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा कारणों से सुप्रीम कोर्ट और केंद्रीय सचिवालय समेत कुछ मेट्रो स्टेशन भी बंद किए जाने की संभावना है।

सूत्रों के मुताबिक, आवश्यक सेवाओं को छोड़कर भारी वाहनों को भी इन तीन दिन के दौरान शहर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दिए जाने की संभावना है।