New Delhi Crime: दिल्ली में ‘हिप्नोथेरेपिस्ट’ के घर के बाहर हुई फायरिंग, मकान की खिड़की पर तीन लगी गोलियां

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से पता चला कि दो लोग पैदल आए ..

Two people opened fire outside the house of 'hypnotherapist' in Delhi

New Delhi: दक्षिण-पूर्वी दिल्ली की सनलाइट कॉलोनी में एक ‘हिप्नोथेरेपिस्ट’ (सम्मोहन चिकित्सक) के घर के बाहर दो लोगों ने कथित तौर पर गोलियां चलायीं। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार सुबह साढ़े सात बजे सोहेल सिद्दीकी के घर के बाहर गोलीबारी की सूचना मिली। सिद्दीकी वहां किराए पर रहते हैं।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पहली मंजिल पर स्थित सिद्दीकी के फ्लैट के दरवाजे पर दो गोलियां चलाई गईं और इमारत के भूतल पर एक मकान की खिड़की पर तीन गोलियां चलाई गईं।

सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से पता चला कि दो लोग पैदल आए और पहली मंजिल पर चढ़ गए। उन्होंने एक फ्लैट का दरवाजा खटखटाया, लेकिन जब कोई बाहर नहीं आया तो उनमें से एक ने दरवाजे पर दो गोलियां चलाईं और फिर वे भूतल पर चले गए।.अधिकारी ने बताया कि भूतल पर भी उन्होंने गोलियां चलाईं और रेलवे अंडरपास से भोगल बाजार की ओर भाग गए।.