आबकारी नीति से जुड़ा धन शोधन मामला: ईडी ने आप सांसद संजय सिंह के सहयोगियों के घर पर की छपेमारी

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

सूत्रों ने बताया कि धनशोधन रोकथाम कानून के तहत चार-पांच जगहों पर छापेमारी की जा रही है.

Excise policy money laundering case: ED raids house of AAP MP Sanjay Singh's aides

नई दिल्ली: दिल्ली की आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं से जुड़े धन शोधन के एक मामले की जांच के सिलसिले में राष्ट्रीय राजधानी में आम आदमी पार्टी के नेता एवं सांसद संजय सिंह के कुछ सहयोगियों के परिसरों सहित कई ठिकानों पर छापेमारी की।‘आप’ नेता ने ट्विटर पर एक वीडियो संदेश साझा करते हुए कहा कि उनके दो सहयोगियों के परिसरों पर संघीय एजेंसी छापेमारी कर रही है।

उन्होंने कहा, "मोदी की दबंगई चरम पर है। मैं मोदी की तानाशाही के खिलाफ लड़ रहा हूं। ईडी की फर्जी जांच पूरे देश के सामने बेनकाब हो गई। ईडी ने अपनी गलती मानी। जब कुछ नहीं मिला तो मेरे साथियों अजीत त्यागी और सर्वेश मिश्रा के घर ईडी ने छापा मारा है" संजय सिंह ने यह भी कहा कि सर्वेश मिश्रा के पिता कैंसर से पीड़ित हैं.

सूत्रों ने बताया कि धनशोधन रोकथाम कानून के तहत चार-पांच जगहों पर छापेमारी की जा रही है. यह मामला अब रद्द की जा चुकी दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के निर्माण एवं कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार से जुड़ा है।

ईडी और सीबीआई का आरोप है कि दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के तहत शराब व्यापारियों को लाइसेंस देने के लिए गुटबंदी की गई और कुछ कारोबारियों को अनुचित लाभ पहुंचाया गया, जिन्होंने इसके लिए कथित तौर पर रिश्वत दी थी। हालांकि आप ने इन आरोपों का खंडन किया है।