राहुल गांधी को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार घोषित करना चाहिए: कांग्रेस सांसद टैगोर

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

टैगोर ने सर्वेक्षण का हवाला देते हुए कहा, ‘‘तमाम दुष्प्रचार के बावजूद 41 प्रतिशत लोग राहुल गांधी को पसंद करते हैं।

Rahul Gandhi should be declared PM candidate: Congress MP Tagore

New Delhi: कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने बुधवार को कहा कि अब समय आ गया है कि उनकी पार्टी की ओर से राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया जाना चाहिए। उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की लोक्रपियता को लेकर एक टेलीविजन चैनल पर प्रसारित सर्वेक्षण का हवाला देते हुए यह मांग उठाई।

लोकसभा सदस्य टैगोर ने कहा, ‘‘आशा करता हूं कि कांग्रेस में मेरे साथी इस बात को स्वीकार करेंगे कि बिना घोषणा के ही 27 प्रतिशत लोग हमारे नेता को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार देखना चाहते हैं। एक बार घोषणा कीजिए, फिर देखिए कि किस तरह का समर्थन मिलता है।’’ उनका कहना था, ‘‘हमें इस बात को लेकर एकदम स्पष्ट होना चाहिए कि हमारे पास प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार है। हमें अपने नेता को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करना चाहिए।’’

टैगोर ने सर्वेक्षण का हवाला देते हुए कहा, ‘‘तमाम दुष्प्रचार के बावजूद 41 प्रतिशत लोग राहुल गांधी को पसंद करते हैं। समय आ गया है कि कांग्रेस को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए राहुल गांधी के नाम की घोषणा कर देनी चाहिए।’’