Rupee vs Dollar: रुपये की गिरावट पर कांग्रेस का वार,जयराम रमेश ने साझा किया PM मोदी का पुराना बयान

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री मोदी के जिस बयान का हवाला दिया वह कथित तौर पर जुलाई, 2013 का है।

Jairam Ramesh shares PM Modi's old statement on rupee depreciation

Rupee vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट को लेकर कांग्रेस ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनके ही पुराने बयान का हवाला देते हुए तंज कसा। कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर पूछा कि क्या प्रधानमंत्री को अपना पूर्व कथन याद है। (Jairam Ramesh shares PM Modi's old statement on  rupee depreciation news in hindi) 

जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री मोदी के जिस बयान का हवाला दिया वह कथित तौर पर जुलाई, 2013 का है, जिसमें गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री मोदी ने कहा था कि कभी-कभी लगता है कि केंद्र सरकार और रुपये में गिरने की स्पर्धा चल रही है।

रमेश ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, "डॉलर के मुकाबले रुपये में लगातार गिरावट जारी है। यह अब 90 रुपये के निचले स्तर को पार करने के करीब है। क्या प्रधानमंत्री को याद है कि उन्होंने खुद जुलाई, 2013 में क्या कहा था?"

(For more news apart from Jairam Ramesh shares PM Modi's old statement on  rupee depreciation news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)