Covid-19 : हवाई अड्डों पर आ रहे अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कोविड जांच शुरू

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

आंकड़ों के अनुसार, देश में 29 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं और 23 दिसंबर को पहुंचे अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की संख्या 87,966 थी।

Covid-19: Covid screening of international passengers arriving at airports begins

New Delhi : देशभर के विभिन्न हवाई अड्डों पर आ रही अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के यात्रियों की कोविड-19 की ‘रैंडम’ जांच शनिवार को शुरू कर दी गई। प्राधिकारियों ने देश में संक्रमण के संभावित प्रसार को रोकने की कोशिशों के तहत यह कदम उठाया है। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, अहमदाबाद, पुणे, इंदौर और गोवा समेत विभिन्न हवाई अड्डों पर यात्रियों की इस (रैंडम) पद्धति से कोविड जांच सुबह से शुरू हो गई।

नए दिशानिर्देशों के अनुसार, हवाई अड्डों पर शनिवार से प्रत्येक अंतरराष्ट्रीय उड़ान में आ रहे दो प्रतिशत यात्रियों की कोविड-19 जांच की जाएगी।

दोहा से इंडिगो की उड़ान से चेन्नई हवाई अड्डे पर पहुंचे एक यात्री ने शनिवार को कहा कि हवाई अड्डे पर कोविड जांच की प्रक्रिया सुगम थी। चेन्नई हवाई अड्डे ने एक यात्री के अनुभव को साझा करने के लिए एक वीडियो क्लिप साझा किया और कहा कि यात्री ‘‘सुगमता से जांच होने से खुश’’ है।

नागर विमानन मंत्रालय से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, देश में 29 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं और 23 दिसंबर को पहुंचे अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की संख्या 87,966 थी।

दिल्ली हवाई अड्डे ने शनिवार सुबह एक ट्वीट में कहा, ‘‘हम तैयार हैं। आपकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। आज सुबह 10 बजे से टी3 (टर्मिनल-3) पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में आ रहे दो प्रतिशत यात्रियों के नमूने लेने शुरू किए जाएंगे, जांच के लिए यात्रियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।’’

हवाई अड्डा प्राधिकारियों ने जांच के दौरान सभी यात्रियों से कर्मचारियों का सहयोग करने का अनुरोध किया।

दिशानिर्देशों के मुताबिक, नमूने सौंपने के बाद ही संबद्ध यात्रियों को हवाई अड्डे से बाहर जाने की अनुमति दी जाएगी। हवाई अड्डे के प्रवेश द्वार पर सभी यात्रियों की थर्मल (शरीर के तापमान की) जांच की जाएगी और जांच के दौरान जिन लोगों में संक्रमण से मिलते-जुलते लक्षण पाए जाएंगे, उन्हें फौरन पृथक किया जाएगा।

शनिवार को सरकार ने कहा कि चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, हांगकांग और थाईलैंड से आ रहे अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के कोरोना संक्रमित होने का पता लगाने के वास्ते आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य होगी।