पश्चिम दिल्ली में दुकान में लगी भीषण आग

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

आग लगने की सूचना सुबह पांच बजकर 50 मिनट के आसपास मिली, जिसके बाद दमकल की 18 गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया।

Fierce fire in shop in West Delhi

New Delhi : पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी इलाके में स्थित डीडीए लाल बाजार में शनिवार सुबह एक दुकान में भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना सुबह पांच बजकर 50 मिनट के आसपास मिली, जिसके बाद दमकल की 18 गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया। अधिकारियों के मुताबिक, आग एक इमारत के भूतल, पहली और दूसरी मंजिल पर स्थित सुपर मार्केट में लगी थी तथा इस पर पूर्वाह्न 10 बजे के आसपास काबू पा लिया गया। उन्होंने कहा कि घटना में किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है।