दिल्ली के ओखला इलाके में निर्माणाधीन इमारत का हिस्सा गिरा, दो लोगों की मौत
तीन दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया।
Part of under-construction building collapses in Delhi's Okhla area, two killed
New Delhi: दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के ओखला इलाके में बृहस्पतिवार को एक निर्माणाधीन इमारत का एक हिस्सा गिर जाने से दो श्रमिकों की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) राजेश देव ने कहा कि यह घटना उस समय हुई जब ओखला औद्योगिक फेज 2 की संजय कॉलोनी में एक इमारत में भूतल के निर्माण के लिए खुदाई का काम चल रहा था।
अग्निशमन अधिकारियों ने बताया उन्हें घटना की जानकारी शाम 4.55 बजे मिली, जिसके बाद तीन दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। अधिकारियों के अनुसार इस घटना में आठ लोग घायल हो गए और उन्हें एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उनमें से दो को मृत घोषित कर दिया गया।