श्रद्धा वालकर हत्याकांड में लव-जिहाद का भी पुट है : हिमंत बिस्व शर्मा

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

पुरे देश में  श्रद्धा की हत्या और उसके 35 टुकड़े किये जाने पर लोग हैरान है। पुलिस इसकी जाँच में जुटी है , पुलिस पुरे 5 राज्यों में इस मामले की जाँच...

Love-Jihad is also involved in the Shraddha Walkar murder case: Himanta Biswa Sharma

 New Delhi : पुरे देश में  श्रद्धा की हत्या और उसके 35 टुकड़े किये जाने पर लोग हैरान है।  हर कोई इसके पीछे की सच्चाई जानना चाहता है। आखिर क्यों आफताब ने श्रद्धा के 35 टुकड़े जकर दिए।  पुलिस इसकी जाँच में जुटी है आफताब का नार्को टेस्ट किया जा रहा है। पुलिस पुरे 5 राज्यों में इस मामले की जाँच कर रही है।

इस बीच असम के मुख्यमंत्री व भाजपा नेता हिमंत बिस्व शर्मा ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि श्रद्धा वालकर हत्याकांड में ‘लव-जिहाद’ का पुट भी था और कहा कि सड़क और बिजली के अलावा बेटियों की सुरक्षा भी चुनावी मुद्दा है।

चुनाव प्रचार के दौरान उनके द्वारा वालकर हत्याकांड का मुद्दा उठाए जाने और ‘लव-जिहाद’ को रोकने के लिए कड़े कानून बनाने की मांग किए जाने को लेकर किए गए सवालों पर शर्मा ने कहा कि यह मामला महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ा है और इसमें ‘‘लव-जिहाद का पुट’’ भी है।

टाइम्स नाउ सम्मिट में उन्होंने कहा, ‘‘....आफताब (पूनावाला) श्रद्धा को शादी करने के लिए दिल्ली लेकर आया था। उसने (पूनावाला) उसके (श्रद्धा) के शव को 35 टुकड़ों में काटा और उसे फ्रीज में रखा... फिर उसी कमरे में दूसरी लड़की को लेकर आया... यह महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ा है, यह मेरी बेटी की सुरक्षा से जुड़ा है, और इसमें लव-जिहाद का पुट है।’’