AAP blue tick news: आदमी पार्टी के नेताओं के अकाउंट से हटा ब्लू टिक, जाने वजह!

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

ये कार्रवाई केवल उन अकाउंटस पर हुई है जिन्होंने सीएम केजरीवाल की तस्वीर अपने अकाउंट की डीपी पर लगाई है।

Blue tick removed from accounts of Aadmi Party leaders, know the reason!

AAP blue tick news: दिल्ली में आज हो रहे आदमी पार्टी के नेताओं के प्रदर्शन के बाद एक बड़ा बदलाव देखने को मिला। जहां आप के कई नेताओं ने एक साथ अपने अकाउंट से अपनी फोटो को हटाते हुए, सीएम केजरीवाल के खिलाफ हुई कार्रवाई के विरोध में एक फोटो पोस्ट कर एक मुहिम की शुरुआत की। वहीं अब लगातार केंद्र की सरकार को घेरने के विरोध में अब सभी आप पार्टी के नेताओं के अकाउंट से वेरिफिकेशन वाला ब्लू टिक हटा दिया गया हैं। 

हालांकि ऐसा क्यों हुआ इसको लेकर फिलहाल कुछ भी साफ नहीं हुआ है। लेकिन आप देख सकते है कि 6.5M फोलोवर वाले अकाउंट से भी ब्लू टिक हटा दिया गया हैं।वहीं ये कार्रवाई केवल उन अकाउंटस पर हुई है जिन्होंने सीएम केजरीवाल की तस्वीर अपने अकाउंट की डीपी पर लगाई है।

खैर ऐसा क्यों हुआ इसको लेकर अभी कुछ भी साफ नहीं हुआ है।

(For more news apart Blue tick removed from accounts of Aadmi Party leaders, know the reason! news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)