AAP की शैली ओबेरॉय दोबारा बनी दिल्ली की मेयर, भाजपा ने वापस लिया शिखा राय का नाम

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

22 फरवरी को हुए नगर निगम चुनाव में शैली ओबेरॉय मेयर बनी थीं।

AAP's Shelly Oberoi re-elected as Mayor of Delhi, BJP withdraws Shikha Rai's name

New Delhi: आम आदमी पार्टी की शैली ओबेरॉय एक बार फिर दिल्ली  नगर निगम की मेयर बन चुकी है। बता दें कि इस पद के लिए आज यानि बुधवार को वोटिंग होनी थी, लेकिन वोटिंग से पहले ही भाजपा ने अपनी प्रत्याशी शिखा राय और डिप्टी मेयर पद के कैंडिडेट का नाम वापस ले लिया। 

बता दें कि 22 फरवरी को हुए नगर निगम चुनाव में शैली ओबेरॉय मेयर बनी थीं। शैली ओबेरॉय ने चुनाव में 150 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी. उनके विरोध में बीजेपी ने रेखा गुप्ता को उम्मीदवार बनाया था. उन्हें 116 वोट मिले थे.तब उनका कार्यकाल केवल 38 दिन का था, जो अब खत्म हो रहा है।

और यहीं कारण है कि दोबारा मेयर चुनाव हो रहे थे, क्योंकि दिल्ली एमसीडी का कार्यकाल एक अप्रैल से शुरू होता है और अगले साल 31 मार्च को खत्म होता है।