गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के हफ्तों बाद दिल्ली में 80 और जेल अधिकारियों का हुआ तबादला
आदेश के मुताबिक, 80 अधिकारियों का तबादला तीन जेल परिसर-तिहाड़, मंडोली और रोहिणी में किया गया है।
New Delhi: तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की चाकू घोंपकर हत्या किए जाने के बाद जारी तबादला आदेश की ताजा श्रृंखला के तहत पांच उप जेल अधीक्षक समेत 80 और जेल अधिकारियों का स्थानांतरण तीन जेल परिसर में कर दिया गया है। एक वरिष्ठ जेल अधिकारी ने बताया कि तबादला आदेश बृहस्पतिवार को दिल्ली कारागार निदेशक संजय बेनीवाल के निर्देश पर जारी किया गया था। उन्होंने कहा कि यह ‘नियमित तबादला’ है।
आदेश के मुताबिक, 80 अधिकारियों का तबादला तीन जेल परिसर-तिहाड़, मंडोली और रोहिणी में किया गया है। जेल अधिकारी ने कहा कि मंडोली स्थित मुख्यालय और तिहाड़ जेल परिसर में तैनात अधिकारियों का भी तबादला किया गया है। उन्होंने बताया कि जिन लोगों का तबादला किया गया है, उनमें पांच उप अधीक्षक, नौ सहायक अधीक्षक, आठ हेड वार्डर और 58 वार्डर शामिल हैं।
बेनीवाल की ओर से 99 अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किए जाने के कुछ दिनों बाद यह ताजा तबादला आदेश जारी किया गया है। तिहाड़ जेल में गत दो मई को 33 वर्षीय तेजपुरिया की कथित तौर पर गोगी गैंग के चार सदस्यों ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी।