कपल को गन दिखाकर लूट रहे थे बदमाश, जेब में मिला 20 रुपये, तो रोकर दान कर गए 100 रुपये

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

सका एक सी.सी.टी.वी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

A still of viral CCTV footage

नई दिल्ली: शाहदरा जिले से लूट का एक अजीबोगरीब वीडियो सामने आया है. जिसमें दो लुटेरे एक दंपत्ति को लूटने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन बिना लूटे वहां से भाग निकले। इसका एक सी.सी.टी.वी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बताया जा रहा है कि लूट की वारदात को अंजाम देने आए दो लुटेरे जब एक दम्पति को लूटने की कोशिश कर रहे थे तो दम्पति के पास से केवल बीस रुपए ही बरामद हुए, जिसे देखकर उनका दिल पिघल गया और उन्होंने  दया करके दम्पति को 100 रुपए भी दे दिए। इसके बाद वे वहां से भाग गए।

सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच की और दोनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया. डीसीपी रोहित मीना के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक घटना और सीसीटीवी के वक्त दोनों लुटेरे नशे में थे. फुटेज की जांच करने पर पता चला है कि वे कई अन्य इलाकों में काम कर रहे थे. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पिस्तौल, स्कूटर और 30 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है.