Arvind Kejriwal News: दिल्ली हाई कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दी बड़ी राहत
हाई कोर्ट ने 2 अतिरिक्त वकीलों के साथ ऑनलाइन मीटिंग की इजाजत दे दी है.
Arvind Kejriwal News: शराब नीति में कथित घोटाले के अलावा देशभर में 30 से ज्यादा मामलों का सामना कर रहे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने जेल में बंद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक को अपने वकीलों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सप्ताह में दो और बैठकें करने की इजाजत दे दी है।
पिछले दिनों वकीलों के साथ अतिरिक्त मीटिंग के लिए दिल्ली की राउज एवेन्यु कोर्ट ने केजरीवाल की याचिका को खारिज कर दिया दिया था. जिसके बाद उन्होंने हाई कोर्ट का रुख किया गया था. हाई कोर्ट ने 2 अतिरिक्त वकीलों के साथ ऑनलाइन मीटिंग की इजाजत दे दी है.
बता दे कि केजरीवाल को कथित आबकारी घोटाला मामले में जेल नियमों के अनुसार अब तक सप्ताह में दो बार अपने वकीलों से मुलाकात की अनुमति थी.
(For more news apart from Delhi High Court gives big relief to Chief Minister Arvind Kejriwal News in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)